वाराणसी:वैश्विक महामारी में संक्रमण काल के दौरान वाराणसी के प्रसिद्ध हरिश्चंद्र घाट पर स्थित सीएनजी शवदाह गृह में दिन रात शवों का अंतिम संस्कार किए जाने के कारण यहां की दोनों भट्टियां खराब हो गई थीं. रविवार दोपहर इनमें से एक भट्टी की मरम्मत कर देर शाम तक शवदाह गृह को चालू कर दिया गया. जबकि, दूसरी भट्टी की मरम्मत का कार्य अभी किया जा रहा है, जिसे सोमवार रात तक चालू कर दिया जाएगा.
सीएनजी भट्टी में कोरोना संक्रमितों का हो रहा शव दाह
हरिश्चंद्र घाट पर सीएनजी शवदाह की भट्टी बंद होने से मृतकों के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 4 से 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. शवदाह गृह की दोनों भट्टियों के चालू होने के बाद एक शव का अंतिम संस्कार करने में केवल 2 घंटे लगेंगे. बीएचयू में जितने भी व्यक्तियों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है, उनके शवों को सीएनजी शवदाह गृह के माध्यम से डिस्पोजल किया जा रहा है, जिससे इस पर दबाव बढ़ गया है.