उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में बाबा कीनाराम के 420वें जन्मोत्सव में शिरकत करेंगे सीएम योगी - बाबा कीनाराम जन्मोत्सव

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चंदौली पहुंचेंगे. यहां वह बाबा कीनाराम के 420वें जन्मोत्सव में शिरकत करेंगे. इस दौरान करीब डेढ़ घण्टे तक सीएम चन्दौली प्रवास पर रहेंगे.

बाबा कीनाराम के 420वें जन्मोत्सव में शामिल होंगे सीएम योगी.

By

Published : Aug 28, 2019, 11:24 PM IST

चंदौली:सीएम योगी गुरुवार को चंदौली दौरे पर रहेंगे. यहां वो बाबा कीनाराम के 420वें जन्मोत्सव में शिरकत करने पहुंच रहे है. जिसको लेकर तमाम प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है.

सीएम योगी के दौरे को लेकर आईजी और कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा.

आईजी और कमिश्नर वाराणसी भी मौके पर पहुंच गए और तैयारियों समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम संयोजक संग बैठक कर कार्ययोजना पर चर्चा की. दरअसल, रामगढ़ अघोर पंथ के सबसे बड़े संत बाबा कीनाराम की तपोस्थली है, जहां हर वर्ष की भांति इस बार भी उनका जन्मोत्सव मनाया जा है.

सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

  • बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में शिरकत करेंगे सीएम योगी
  • बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय 420 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.
  • ऐसा पहली बार होगा जब यूपी के सीएम यहां कार्यक्रम में पहुचेंगे
  • प्रोटोकॉल के अनुसार सीएम गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे और 5 बजे प्रस्थान करेंगे.
  • सीएम योगी इस दौरान बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के साथ ही एक वैचारिक गोष्ठी में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: 2 सितंबर को CM योगी करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

  • सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद है.
  • डीएम, एसपी संग आईजी जोन वाराणसी ने खुद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
  • हेलीपैड व आसपास मकान के साथ पूरा रोड मैप देखा.
  • सीएम सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके भारी पुलिस बल तैनात किए गए है.
  • सीएम की सुरक्षा में करीब डेढ़ हजार सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई है.

बहरहाल सीएम आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई और अब इंतजार है तो बस सीएम योगी के पहुंचने का.आशा की जा रही है सीएम गुरुवार को कीनाराम बाबा के मठ जिले को महत्वपूर्ण योजनाओ की सौगात दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details