वाराणसी: गंगा एवं वरुणा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से शहर से लेकर गांव तक बाढ़ का कहर जारी है. सामने घाट, नगवा, अस्सी, रमना आदि क्षेत्रों में गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. ऐसे में बाढ़ में फंसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सामने घाट के इन कॉलोनियों का निरीक्षण करेंगे और बाढ़ में फंसे लोगों का हाल जानेंगे.
बाढ़ से लोगों को रही काफी दिक्कतें
सामने घाट क्षेत्र में 500 से ज्यादा घर ऐसे हैं, जहां लोग घर छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन जिन लोगों को किसी मजबूरी में अपने घरों में रहना है, उन्हें बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. इसलिए उन्हें घंटों नाव का इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि चोरी के डर के चलते हम घर छोड़कर नहीं जा सकते. जिला प्रशासन ने दो नाव लगा दी हैं ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.