उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में जारी है बाढ़ का कहर, आज सीएम योगी करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - गंगा एवं वरुणा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी

वाराणसी में बाढ़ का कहर जारी है. कई गांव में लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. लोगों को कहीं आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी पहुंच रहे हैं.

वाराणसी में बाढ़.

By

Published : Sep 20, 2019, 12:14 PM IST

वाराणसी: गंगा एवं वरुणा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से शहर से लेकर गांव तक बाढ़ का कहर जारी है. सामने घाट, नगवा, अस्सी, रमना आदि क्षेत्रों में गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. ऐसे में बाढ़ में फंसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सामने घाट के इन कॉलोनियों का निरीक्षण करेंगे और बाढ़ में फंसे लोगों का हाल जानेंगे.

वाराणसी में बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित.

बाढ़ से लोगों को रही काफी दिक्कतें
सामने घाट क्षेत्र में 500 से ज्यादा घर ऐसे हैं, जहां लोग घर छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन जिन लोगों को किसी मजबूरी में अपने घरों में रहना है, उन्हें बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. इसलिए उन्हें घंटों नाव का इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि चोरी के डर के चलते हम घर छोड़कर नहीं जा सकते. जिला प्रशासन ने दो नाव लगा दी हैं ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे डीएम दीवार के साथ गिरे

हम तो घर से निकल ही नहीं पा रहे हैं क्योंकि पानी इतना ज्यादा है कि बिना नाव के बाहर निकलना मुश्किल है. सबसे ज्यादा दिक्कत सांप आदि जानवरों से हो रही है, जो पानी में बहकर आए हैं. हमें पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है.
- विकास दुबे, बाढ़ पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details