उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA: आज काशी के लोगों का भ्रम दूर करेंगे CM योगी, तैयारियां पूरी - वाराणसी खबर

यूपी के वाराणसी में आज सीएए को लेकर भाजपा ने एक जनसभा का आयोजन किया है. इस जनसभा में भाजपा सीएए को लेकर लोगों का भ्रम दूर करेंगी. जनसभा में सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के कई कद्दावर नेता पहुंचेंगे.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को वाराणसी दौरा आज

By

Published : Jan 18, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:55 AM IST

वाराणसी: सीएए को लेकर भाजपा लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. भाजपा के कई बड़े नेता लोगों को सीएए के बारे में बता रहे हैं. इन सबके बीच आज दोपहर 12 बजे काशी में एक विशाल जनसभा होने जा रही है, जिसको खुद सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के कई कद्दावर नेता संबोधित करेंगे. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

आज काशी के लोगों का भ्रम दूर करेंगे CM योगी.

जिले के डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में आयोजित होने वाली इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हों, इस लेकर भाजपा कार्यकर्ता कई दिनों से लगे हुए हैं. घर-घर जाकर लोगों को इस रैली के लिए इनवाइट करने का काम बीजेपी के नेता कर रहे हैं.

भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि रैली में काशी क्षेत्र यानी वाराणसी और उसके अतिरिक्त 16 जिलों से लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सीएए को लेकर जो कन्फ्यूजन की स्थिति अल्पसंख्यक समुदाय को दूर करने के लिए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने भी अपनी जिम्मेदारी देते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी इस रैली में आमंत्रित किया है. उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस जनसभा में पहुंचकर सीएए को लेकर फैलाए गए भ्रम की स्थिति को दूर करने में बीजेपी का साथ देंगे.

इसे भी पढ़ें- IIT-BHU में काशी यात्रा-2020 का हुआ धमाकेदार आगाज

फिलहाल इस जनसभा सभा के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. पूरे मैदान में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के जुटाए जाने के बात बीजेपी के नेता कह रहे हैं. मंच के अलावा पूरे मैदान को बैरिकेटिंग से कवर करने का काम भी पूरा हो चुका है. बस 12 बजे बीजेपी के कद्दावर नेताओं के आने का इंतजार है.

माना जा रहा कि रैली में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सांसद रीता बहुगुणा जोशी और कई बड़े नेताओं की मौजूदगी मंच पर रहेगी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 8:55 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details