उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आगमन को लेकर सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे निरीक्षण - vidhansabha election up 2022

13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को यानी आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शुक्रवार की देर शाम वाराणसी पहुंच चुके हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 27, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:28 PM IST

वाराणसी: दिसंबर का महीना वाराणसी के लिए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाने वाला होगा, क्योंकि 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना जताई जा रही है. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे और 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक वाराणसी में विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के साथ ही उत्सव की शुरुआत भी होगी, जो एक महीने तक चलेगी. इसमें विविध कार्यक्रम होंगे. इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को यानी आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं. सीएम योगी सर्किट हाउस में पदाधिकारियों एवं आला अधिकारियों से समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सचिवों से भी वर्चुअल संवाद करेंगे. इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे.

देर शाम पहुंचे डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा देर शाम वाराणसी आए हैं और बाबा काल भैरव समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन भी किया है. उप मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 4:00 बजे तक कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री का भी वाराणसी आगमन हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में जौनपुर मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वाराणसी पहुंचेंगे.

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शुक्रवार की देर शाम वाराणसी पहुंच चुके हैं

पीएम आगमन की तैयारियों की समीक्षा

प्रशासन को मिली प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और 1 महीने तक चलने वाले आयोजनों की पूरी लिस्ट को फाइनल भी करेंगे. 1 महीने के कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

पीएम आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे
लिस्ट करेंगे फाइनल
इसके अतिरिक्त 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान विश्वनाथ कॉरिडोर को भी भव्य तरीके से लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग के पुजारियों शंकराचार्य और समिति के लोगों को भी आमंत्रित किया जाना है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री की वाराणसी में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. फिलहाल मुख्यमंत्री कर बैठक के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे और रविवार की सुबह वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच रहे हैं

यह भी पढ़ें- फाफामऊ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी : 'शिकायत करने पर हंसते थे पुलिस वाले, आज दहशत में हैं बच गये लोग'


गंगा के बाबा विश्वनाथ गर्भगृह तक पाइप लाइन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे. यहां पर वह 30 नवंबर तक दी गई डेडलाइन को लेकर अब तक पूर्ण हो चुके 86% से ज्यादा कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे. दरअसल, नए प्लान में कुछ बदलाव करते हुए मां गंगा उसे सीधे बाबा विश्वनाथ को जोड़ने का भी प्लान बना है. जिसमें ललिता घाट से एक पाइप लाइन सीधे बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह तक लाने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि जो बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए पीतल के बड़े गगरे में जल भरकर आता है. वह अब सीधे गंगा से बाबा विश्वनाथ के अभिषेक के लिए उपलब्ध कराने की प्लानिंग हुई है. इसे लेकर भी मुख्यमंत्री कल इस कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर इस प्लान को भी फाइनल करेंगे. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री पीएम आगमन को लेकर तैयारियों को बारीकी से परखेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details