वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचने वाले हैं. शाम लगभग 4:15 बजे सीएम योगी वाराणसी पहुंचेंगे और सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम में जाकर यहां रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद समीक्षा बैठक भी करेंगे. सीएम योगी का आगमन कल से शुरू हो रहे जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत की वजह से होना है, लेकिन सीएम योगी आज शाम को ही वाराणसी आएंगे और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक और स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम 4:15 पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से उनका हेलीकॉप्टर कुछ देर बाद पुनः पुलिस लाइन के लिए उड़ान भरेगा, लेकिन इसके पहले सीएम योगी यहां आने के बाद सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम जाकर यहां रहने वाले वृद्धजनों और लावारिस और असहाय लोगों से मुलाकात करेंगे.
इसके बाद सीएम योगी सीधे पुलिस लाइन पहुंचेंगे और कुछ देर विश्राम करने के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ अपराध और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. मंडल स्तर पर होने वाली बैठक में सीएम योगी वाराणसी और आसपास चल रहे तमाम विकास कार्यों की स्थिति जानेंगे और इसके बाद वह तमाम विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने भी जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी काल भैरव मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे और यहां पर दर्शन पूजन करने के बाद वापस रात्रि विश्राम करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह 9:00 बजे वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन की शुरुआत करेंगे और इसमें हिस्सा लेने के बाद वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी - सीएम योगी की ताजी खबर
सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. चलिए जानते हैं इस दौरे से जुड़ी खास बातें.
Etv bharat
Last Updated : Aug 17, 2023, 8:32 AM IST