उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएम योगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार को लेंगे गोद - सीएचसी हाथी बाजार को गोद लेंगे सीएम योगी

सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए, एक-एक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने की बात कही थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के हाथी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोंद लेने की इच्छा जताई है, जिसके बाद से हाथी बाजार सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Jun 8, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 3:52 PM IST

वाराणसी : कोरोना महामारी की तीसरी वेब को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बैठक, निरीक्षण कर तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. ताकि तीसरे लहर के प्रभाव को कम किया जा सके. इसी क्रम में सीएम योगी ने सभी जनप्रतिनिधियों से एक एक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने का आग्रह किया है. इसी के साथ स्वयं उन्होंने वाराणसी के हाथी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है. जिसके बाद से अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

सीएचसी हाथी बाजार को गोद लेंगे सीएम योगी

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लगभग हर 10 दिन में, मुख्यमंत्री के द्वारा वाराणसी में चल रहे विकास कार्य व व्यवस्थाओं को लेकर के समीक्षा बैठक की जाती है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने सीएचसी हाथी बाजार को गोद लेने की इच्छा जाहिर की. साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व विधायक गणों से यह आग्रह किया, कि सभी लोग एक-एक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लें, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके.

बढ़ाई जा रही सुविधाएं, लोगों को अब नहीं होगी परेशानी

जिलाधिकारी ने बताया कि सीएचसी हाथी बाजार में पहले से सुविधाओं का अभाव था. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जनपद में पहले सीएचसी बाजार हाथी को गोद लेने की बात की है, और यहां सुविधाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर सीएचसी में 30 बेड होते हैं, परंतु यहां पर 15 से 20 बेड हैं, जिन्हें बढ़ाया जा रहा है. यदि तीसरी वेब आएगी तो बच्चों के लिए इसकी जरूरत होगी, अन्यथा यहां के लोगों के लिए यह सुविधाएं सदैव रहेंगी.

इसे भी पढे़ं-यूपी के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म, रात में जारी रहेगा कर्फ्यू

सीएम ने सीएचसी को दिया 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

जिलाधिकारी ने बताया कि यहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा उसका फाउंडेशन कार्य चल रहा है. आने वाले 1 महीने में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा. इसके साथ ही अन्य मेडिकल उपकरण भी जल्द ही मुहैया कराए जाएंगे. अभी हमने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीएचसी को दे रखे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 10 अन्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मुहैया कराए हैं.

Last Updated : Jun 8, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details