उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव बाबा के किए दर्शन, प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की - काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन किये. बता दें सीएम योगी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 1:18 PM IST

वाराणसी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम और काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन करते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. सीएम के आगमन के मद्देनजर कालभैरव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही.

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव बाबा के किए दर्शन
सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव बाबा के किए दर्शन

सीएम योगी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने रविवार को एक निजी होटल में G-20 सम्मेलन में पहुंचकर विदेशी मेहमानों से मुलाकात की व उनके साथ डिनर किया, वहीं दूसरे दिन सोमवार को सुबह सीएम योगी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. यहां विधि विधान से बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर में शीश नवाया.

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी-20 को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने मेहमानों के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है. जिलाधिकारी वाराणसी और कमिश्नर वाराणसी मंडल के साथ उन्होंने अलग से बैठक करते हुए जी-20 को लेकर प्लान के मुताबिक सब कुछ सही समय और सही तरीके से करने के लिए भी निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने एक तरफ जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी तो वहीं कल उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने के लिए टिफिन बैठक में हिस्सा लिया था. सीएम योगी आदित्यनाथ आगे भी बीजेपी की तरफ से आयोजित होने वाली कुछ बैठकों में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंच सकते हैं. संगठन का कहना है कि 'चुनावों से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक की और भी प्लानिंग चल रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details