उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में सीएम: जंगमबाड़ी मठ के कार्यक्रम में हुए शामिल, रात में करेंगे परियोजनाओं का निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से जंगमबाड़ी मठ पहुंचे. जहां श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इसके बाद सीएम योगी दोपहर में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

जंगमबाड़ी मठ पहुंचे सीएम योगी.
जंगमबाड़ी मठ पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : May 13, 2022, 9:23 AM IST

Updated : May 13, 2022, 1:42 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से जंगमबाड़ी मठ पहुंचे. सीएम का यह दौरा वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ यहां चल रहे विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में करोड़ों की सौगात दे सकते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद उन विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. जिनका पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण किया जाना है. इनमें दशाश्वमेध प्लाजा, खिड़कियां घाट स्थित नमो घाट मुख्य रूप से शामिल है.

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से जंगमबाड़ी मठ पहुंचे. जहां श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इसके बाद सीएम योगी दोपहर में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री रात्रि में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने भी जा सकते हैं. इसलिए निरीक्षण में दशाश्वमेध प्लाजा, फुलवरिया लहरतारा फोरलेन रोड और खिड़कियां घाट पर सीएम योगी का काफिला पहुंच सकता है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री आगमन से पहले अधिकारियों के द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम देर रात तक चलता रहा.

फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं, स्तरीय निरीक्षण के बाद 14 अप्रैल की सुबह मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ भी मुलाकात करेंगे. जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के बाद अधिकारियों के कामकाज का फीडबैक लेने के अलावा सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर भी जनप्रतिनिधियों से वह बातचीत करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल की सुबह भी अस्पताल या किसी अन्य स्थान पर निरीक्षण करने जा सकते हैं.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी में सीएम योगी, मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की

Last Updated : May 13, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details