वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से जंगमबाड़ी मठ पहुंचे. सीएम का यह दौरा वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ यहां चल रहे विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में करोड़ों की सौगात दे सकते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद उन विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. जिनका पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण किया जाना है. इनमें दशाश्वमेध प्लाजा, खिड़कियां घाट स्थित नमो घाट मुख्य रूप से शामिल है.
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से जंगमबाड़ी मठ पहुंचे. जहां श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इसके बाद सीएम योगी दोपहर में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.