वाराणसी:अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने शिवपुर में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ एक गोपनीय बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के साथ कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण, बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति समेत कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि, इस बैठक से मीडिया को काफी दूर रखा गया था. किसी भी संघ या बीजेपी कार्यकर्ता ने इस पूरी बैठक प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.
अंतिम वक्त बदल दी गई मीटिंग की जगह
यह मीटिंग शिवपुर क्षेत्र के कोईराजपुर में संत अतुलानंद स्कूल में हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ के पदाधिकारियों के साथ कई विषयों पर गंभीर मंथन किया. बैठक के बारे में आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक को पहले संघ के सिगरा स्थित कार्यालय पर बुलाया गया था, लेकिन अचानक इसके स्थान में परिवर्तन कर इसे शिवपुर इलाके में किया गया, जहां आज शाम को ही संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी पहुंच गए थे. भैयाजी जोशी की मौजूदगी में सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल समेत अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी और विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चली बैठक में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई.