उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi बोले- जो काशी पहले विकास की राह देख रही थी, PM Modi के नेतृत्व में नए कीर्तिमान रच रही है - Varanasi is developing under PM Modi leadership

गुरुवार को पीएम मोदी ने काशी को लगभग 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर सीएम योगी और पीएम मोदी ने काशी के लोगों को संबोधित किया.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Jul 7, 2022, 8:24 PM IST

वाराणसी :गुरुवार पीएम मोदी ने काशी को लगभग 1800 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने काशी के सिगरा में बने स्टेडियम का उद्घाटन किया. सिगरा स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया.

संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने सफल 8 साल के कार्यकाल को पूरा किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर बिना किसी भेदभाव के सरकार की लाभकारी योजनाएं लोगों को मिल रहीं हैं. सीएम ने कहा कि काशी का 8 वर्ष का इतिहास अनमोल और दिव्य रत्नों से जुड़ा हुआ है. काशी में एक नई यात्रा प्रारंभ हुई है और आज काशी को एक नई काशी के रूप में दुनिया देख रही है. वाराणसी की शान श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रधानमंत्री की परिकल्पना का साकार रूप है. काशी में देश-विदेश से 5 से 6 लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आते हैं.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी आज काशी में 1800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए काशी आए हैं. काशी के स्पोर्ट्स से जुड़े युवाओं का जीवन मंगलमय बनाने के लिए संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को नया रूप दिया गया है. जो काशी पहले विकास की राह देख रही थी, वह काशी आज विकास के रूप में नए कीर्तिमान रच रही है. शिक्षा चिकित्सा अनुसंधान के साथ बेहतर तरीके से नए रूप में गठित हो रही काशी को हर व्यक्ति अपनी आंखों से देख रहा है.

इसे पढ़ें- पीएम मोदी बोले, युवा skilled और confident हों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति अब मातृभाषा में पढ़ाई के रास्ते खोल रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details