वाराणसी :गुरुवार पीएम मोदी ने काशी को लगभग 1800 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने काशी के सिगरा में बने स्टेडियम का उद्घाटन किया. सिगरा स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया.
संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने सफल 8 साल के कार्यकाल को पूरा किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर बिना किसी भेदभाव के सरकार की लाभकारी योजनाएं लोगों को मिल रहीं हैं. सीएम ने कहा कि काशी का 8 वर्ष का इतिहास अनमोल और दिव्य रत्नों से जुड़ा हुआ है. काशी में एक नई यात्रा प्रारंभ हुई है और आज काशी को एक नई काशी के रूप में दुनिया देख रही है. वाराणसी की शान श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रधानमंत्री की परिकल्पना का साकार रूप है. काशी में देश-विदेश से 5 से 6 लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आते हैं.