उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछली सरकारों ने अनुसूचित समाज के लिए कुछ नहीं कियाः सीएम योगी - वाराणसी पहुंचे सीएम योगी

यूपी के वाराणसी में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने अनुसूचित समाज के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Sep 19, 2021, 11:01 PM IST

वाराणसीः जिले के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने अनुसूचित समाज के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. अगर किया होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को लॉन्च नहीं करना पड़ता. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की वजह से देश में 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बना. दुनिया में भारत की तस्वीर बदली, जिससे 95 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लोग लाभान्वित हुए. 2 करोड़ 61 लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में शौचालय दिया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

ढाई करोड़ लोगों को मिला आवास

सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से लोगो के जीवन में अभूतपूर्व सुधार एवं बदलाव आया है. देश में ढाई करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए.उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद 42 लाख लोगों को आवास दिए गए. देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है. 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से लाभान्वित किया गया है. जिसके माध्यम से 5 लाख रुपये तक का इलाज गरीब व्यक्ति भी निःशुल्क करा सकता है.उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2017 में उनकी सरकार बनने पर मिल रहे शिकायत के आधार पर फर्जी राशन कार्डो की जांच कराई गई, जिसमें 40 लाख लोगों के फर्जी राशन कार्ड बने थे. जिससे स्पष्ट होता है कि वास्तव में इसके लिए पात्र लोगों को लाभ नहीं मिल पाता था. लेकिन उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित कराया कि वास्तव रूप में पात्र कोई भी गरीब व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहने पाए. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से लोगों के जीवन को तो बचाया ही गया, लेकिन भूख से किसी की मौत भी नहीं होने दी गई. सभी लोगों के लिए फ्री राशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया.

इसे भी पढ़ें-इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप का जिक्र नहीं किया और अकबर को बता दिया महानः सीएम योगी

सरकार अनुसूचित समाज की आवाज बने महापुरुषों की सहेज रही यादें
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित समाज की आवाज बने महापुरुषों के स्मृति स्थलों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है ताकि भारत की आने वाली भावी पीढ़ी उनको जान सके और उनके कार्यों से प्रेरणा ले सकें. उन्होंने कहा कि काशी के सीर गोवर्धन में रविदास मंदिर के सुंदरीकरण व विकास का कार्य सरकार कर रही है. लोगों से पूछा कि यह कार्य पहले क्यों नहीं हुआ. 16वीं सदी के योद्धा को लोग भुला दिये थे. सुहेलदेव की बहराइच में स्मारक उत्तर प्रदेश सरकार बनवा रही है.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती पर पिछली सरकारों ने छुट्टी घोषित कर रखी थी. लेकिन हमारी सरकार ने उनका सम्मान करते हुए उनकी जयंती के अवसर पर सभी कार्यालयों को खुले रखने का निर्देश दिया. कहा गया कि इस दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर हर जगह कार्यक्रम होना चाहिए. ताकि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से आज के लोग परिचित हो. लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जा रहा है.

सरकार लाई समाजिक समरसता
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने जातिगत राजनीति नहीं की. भाजपा ने समाज में समरसता लाने का काम किया. भाजपा से पहले की सरकारों ने अनुसूचित जाति, जनजाति, वंचितों पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया. इन योजनाओं ने पिछड़ों वंचितों के जीवन स्तर में आमूल चूल परिवर्तन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details