वाराणसी:प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी कल लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में 'काशी एक रूप अनेक' सहित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके पहले तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालपुर पहुंचे हैं.
पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी - वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं. बता दें कि पीएम मोदी कल लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में 'काशी एक रूप अनेक' सहित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालपुर पहुंचे.
सीएम योगी (फाइल फोटो).
यहां तैयारियां परखने के बाद मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस जाएंगे और रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-वाराणसीः बैंकिंग लोकपाल की बैठक में ऑनलाइन लेनदेन में हो रहे फ्रॉड पर हुई चर्चा
Last Updated : Feb 15, 2020, 7:18 PM IST