उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी बार सीएम बनकर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे योगी, कुछ इस तरह किया गया स्वागत - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार सीएम योगी काशी पहुंचे. यहां बाबा विश्वनाथ के दरबार में उनका भव्य स्वागत हुआ. दर्शन के बाद सीएम ने नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन पर होने वाले भूमि पूजन और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.

etv bharat
दूसरी बार सीएम बनकर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे योगी

By

Published : Apr 3, 2022, 10:14 AM IST

वाराणसी: नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी काशी पहुंचे. यहां बाबा विश्वनाथ के दरबार में उनका भव्य स्वागत हुआ. पुष्प वर्षा, स्वास्तिवाचन और डमरू की गड़गड़ाहट के साथ सीएम ने काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश कर विशेष अनुष्ठान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच उनका अभिवादन स्वीकार किया.

मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की षोडशोपचार पूजन कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री नेपाली मंदिर गए. यहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में भी पूजन-अर्चना किया. उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले भूमि पूजन और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.

बाबा विश्वनाथ को दुग्धार्पित करते हुए सीएम

मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मंदिरों को फूल-माला से सजाया गया है. पूजा पाठ का भव्य आयोजन भी कर लिया गया है.

लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम योगी

यह भी पढ़ें-Nepal PM Visit: आज काशी पहुंचेंगे शेर सिंह देउबा, सीएम योगी करेंगे आगवानी

यहां दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात को स्मार्ट सिटी योजना से बनाए गए खिड़किया घाट के विकास कार्य और कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन आरओबी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद सेतु निगम के अभियंता को युद्ध स्तर पर आरओबी के निर्माण कार्य पूरा करने के के निर्देश दिए.

नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन पर होने वाले भूमि पूजन और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी

निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को पूरी तरह अपनाए जाने औप गुणवत्तापूर्ण काम करने पर विशेष जोर दिया. निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से सुनिश्चित किए जाने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details