वाराणसी: नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी काशी पहुंचे. यहां बाबा विश्वनाथ के दरबार में उनका भव्य स्वागत हुआ. पुष्प वर्षा, स्वास्तिवाचन और डमरू की गड़गड़ाहट के साथ सीएम ने काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश कर विशेष अनुष्ठान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच उनका अभिवादन स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की षोडशोपचार पूजन कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री नेपाली मंदिर गए. यहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में भी पूजन-अर्चना किया. उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले भूमि पूजन और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.
मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मंदिरों को फूल-माला से सजाया गया है. पूजा पाठ का भव्य आयोजन भी कर लिया गया है.