उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद कल जाएंगे जौनपुर-गाजीपुर - गाजीपुर के दौरे पर सीएम योगी

सीएम योगी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम के अंतर्गत शाम लगभग 4:30 बजे सीएम योगी मऊ जिले से वाराणसी पहुंचेंगे और यहां पर समीक्षा बैठक और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Sep 8, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 10:27 AM IST

वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के अंतर्गत शाम लगभग 4:30 बजे मुख्यमंत्री मऊ जिले से वाराणसी पहुंचेंगे और यहां पर समीक्षा बैठक और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

शुक्रवार सुबह सीएम वाराणसी से जौनपुर और गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. जहां पर समीक्षा बैठक के अलावा विकास कार्यों का तोहफा देने के बाद पुनः वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर पर लिखी गई एक किताब का विमोचन करेंगे और वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.

वाराणसी आने के पहले मुख्यमंत्री योगी मऊ के दौरे पर रहेंगे. जहां दोपहर ढाई बजे सीएम कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे और विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों की प्रमाण पत्र वितरित कर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे वाराणसी आएंगे. यहां विकास कार्यों की समीक्षा व परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री वाराणसी से जौनपुर के लिए रवाना होंगे. यहां पूर्वांचल विवि के हेलीपैड पर उतरने के बाद मेडिकल समेत अन्य परियोजनाओं का सीएम योगी निरीक्षण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यहां से दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद कार से पीजी कालेज पहुंचकर बाबू स्व. राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वाराणसी आएंगे. शाम साढ़े पांच बजे सिगरा के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की और से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम लखनऊ रवाना होंगे.

सीएम योगी ने गाय-बछड़ों को खिलाया गुड़ चना
गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनीं. वहीं, गौशाला में गाय बछड़ों को खिलाया गुड़ चना.

सीएम ने गौशाला में गाय-बछड़ों को खिलाया गुड़-चना.

स्व.राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी
9 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम पीजी कॉलेज के संस्थापक स्व. राजेश्वर प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का वे अनावरण करेंगे. साथ ही कॉलेज के परिसर में वो स्मृतिचन्ह के रूप में पौध रोपण करेंगे. उसके बाद पीजी कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसकी जानकारी सीएम के आगमन की तैयारी का जायजा लेने पीजी कॉलेज पहुंचे जिलाधिकारी एमपी सिंह ने दी है. इस दौरान डीएम ने कॉलेज परिसर में स्थापित मूर्ति का स्थलीय निरीक्षण कर संबधित लोगों को निर्देश दिया.

डीएम के स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्व. राजेश्वर सिंह के मझले पुत्र और पीजी कॉलेज के प्रबंधक व इलाहाबाद हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि मेरे पिता स्व राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जनपद के कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों के लिए 1957 में इस कॉलेज की स्थापना की थी. इस महाविद्यालय के शिक्षित बच्चे विश्व के हर कोने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

स्व.राजेश्वर सिंह गाजीपुर में शिक्षा क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी हैं और जनपद की दर्जन भर से ज्यादा संस्थाओं के संस्थापक हैं. जिनमें नेहरू स्टेडियम, सहकारी समिति आमघाट, होम्योपैथिक कॉलेज गाजीपुर, सुखा समिति, आदर्श विद्यालय आदि प्रमुख नाम हैं. अपर महाधिवक्ता ने बताया कि पिता जी गाजीपुर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की याचिका पर 14 सितंबर को होगी सुनवाई

Last Updated : Sep 8, 2022, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details