वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के अंतर्गत शाम लगभग 4:30 बजे मुख्यमंत्री मऊ जिले से वाराणसी पहुंचेंगे और यहां पर समीक्षा बैठक और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.
शुक्रवार सुबह सीएम वाराणसी से जौनपुर और गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. जहां पर समीक्षा बैठक के अलावा विकास कार्यों का तोहफा देने के बाद पुनः वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर पर लिखी गई एक किताब का विमोचन करेंगे और वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.
वाराणसी आने के पहले मुख्यमंत्री योगी मऊ के दौरे पर रहेंगे. जहां दोपहर ढाई बजे सीएम कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे और विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों की प्रमाण पत्र वितरित कर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे वाराणसी आएंगे. यहां विकास कार्यों की समीक्षा व परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री वाराणसी से जौनपुर के लिए रवाना होंगे. यहां पूर्वांचल विवि के हेलीपैड पर उतरने के बाद मेडिकल समेत अन्य परियोजनाओं का सीएम योगी निरीक्षण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यहां से दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद कार से पीजी कालेज पहुंचकर बाबू स्व. राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वाराणसी आएंगे. शाम साढ़े पांच बजे सिगरा के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की और से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम लखनऊ रवाना होंगे.