उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में लगी सीएम योगी की विशेष क्लास, नए पार्षदों को सिखाया सेवा का पाठ - Varanasi newly elected councilors

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने नवनिर्वाचित पार्षदों (Varanasi newly elected councilors) के साथ बैठक की. साथ ही शहर की स्वच्छता एवं नगर निगम को ब्रांड बनाने पर जोर दिया. इस दौरान सीएम ने काशी के कोतवाल काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन भी किया.

Etv Bharat
बनारस में लगी सीएम योगी की विशेष क्लास

By

Published : Jul 24, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 10:12 PM IST

बाबा विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करते हुए सीएम योगी.

वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम ने सर्किट हाउस सभागार में नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक के दौरान उन्हें जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित कराए जाने हेतु विशेष निर्देश दिए. सीएम ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 837 करोड़ का बजट है. वाराणसी नगर निगम में जनता द्वारा पहली बार इतना बड़ा बहुमत दिया गया है. प्रधानमंत्री विश्व के सबसे पुराने नगरी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं. महानगर के विकास के लिए आप लोग नींव के पत्थर है.

सीएम योगी की नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की स्वच्छता एवं नगर निगम का ब्रांड जारी किया जाना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के द्वारा ही नगर निगम की ब्रांडिंग होगी, जो रिफार्म के लिए तैयार करेगा. टेलीकॉम क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रिफॉर्म से मार्केट बढ़ता है और विकास की नई गाथा लिखी जाती है. उन्होंने महानगर क्षेत्र में पुराने जर्जर दुकानों की जगह नए कंपलेक्स बनाए जाने पर विशेष जोर दिया. हाउसिंग के क्षेत्र में भी उन्होंने बदलाव किए जाने पर जोर दिया. जिससे मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाया जा सके. सभी के विकास के लिए समग्र दृष्टि अपनाये जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने इसके लिए नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण को नई रणनीति के साथ आगे आने को कहा.

मुख्यमंत्री ने नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि, नगर निगम के चालू वित्तीय वर्ष में 837 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 2500 करोड़ करने पर जोर है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2016-17 में 12 हजार करोड़ की एक्साइज ड्यूटी मिलती थी, अब बढ़कर 52 हजार करोड़ हो चुकी है. 2016-17 में उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 3 लाख करोड़ का रहा, अब बढ़कर 7 लाख करोड़ हो गया है. उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सर प्लस वाला प्रदेश हो गया है. यहां पैसे की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने 5.50 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्त कर मुख्यधारा में शामिल किया है.

सीएम योगी ने नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाए जाने पर दिया विशेष जोर



इसे भी पढे़-गोरखपुर में सीएम योगी बोले, हर जरूरतमंद को मिले पक्का आवास, जमीन कब्जाने वालों को सिखाएं कड़ा सबक

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्षदगण नागरिकों के साथ बैठे, उनकी समस्याओं को सुने और स्वच्छता रैली भी निकाले. उन्होंने नगर को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त किये जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्लास्टिक एवं उसके उत्पादों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए. इसमें जन जागरूकता के साथ ही आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही के विशेष निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरों में सड़कों एवं गलियों की नियमित सफाई के दौरान मौके से कूड़े का उठान तत्काल सुनिश्चित कराए. खाली पड़े प्लाटों में कूड़े की डंपिंग न होने पाए. साथ ही खाली पड़े प्लाटों की सफाई भी सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही शहर के पार्कों में वृहद वृक्षारोपण कराया जाए.


बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने श्रावण मास के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने के अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा बाबा के भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए. अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ पंखा-कूलर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. बाबा भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए.

यह भी पढ़े-Watch Video: प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी जोड़े की थाने में हुई शादी, पुलिसकर्मी बने बाराती

Last Updated : Jul 24, 2023, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details