उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद कल वाराणसी आ सकते हैं सीएम योगी - यूपी न्यूज

चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 72 घंटे के प्रतिबंध के बाद अलग-अलग जिलों में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा-पाठ कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी गुरुवार को वाराणसी आ सकते हैं.

सीएम योगी वाराणसी पहुंचकर डोम राजा परिवार से मिल सकते हैं.

By

Published : Apr 17, 2019, 8:54 PM IST

वाराणसी : चुनाव आयोग की ओर से लगाई गई 72 घंटे की रोक के बाद अलग-अलग जिलों में पहुंचकर पूजा-पाठ में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वाराणसी पहुंच सकते हैं. अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता के तैयारियों में जुटे होने से माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.

सीएम योगी वाराणसी पहुंचकर डोम राजा परिवार से मिल सकते हैं.

इसके साथ ही हमेशा से यादव वोट बैंक के लिए पूर्वांचल में मजबूत पहचान रखने वाले गढ़वा घाट आश्रम में भी जाकर गोसेवा और संतों से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के डोम राजा परिवार के घर भी जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details