लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि संवेदनशीलता और तत्परता बरतते हुए महिला व बालिकाओं से जुड़े प्रकरणों में गंभीरता व शीघ्रता के साथ कार्रवाई करे.
'महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की चिंता करना है. यूपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर व प्रतिबद्ध है.
नवरात्रि में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान, सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि पर्व के दौरान महिला सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने पुलिस विभाग को निर्देशित कर कहा है कि महिला सुरक्षा व इससे जुड़े मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए.
एंटी रोमियो स्क्वाड को निरंतर सक्रिय रहने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं की गरिमा बनाए रखने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही सीएम ने भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड को निरंतर सक्रिय रहने के भी निर्देश दिए हैं.
महिला अपराध में कमी का दावा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी मात्र अपराधों को नियंत्रित करने में सहायक होती है. उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि पुलिस द्वारा निरंतर फुट पेट्रोलिंग की जाए, क्योंकि वर्तमान राज्य सरकार की अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है. प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में उल्लेखनीय कमी भी आई है.