वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आने से पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दीनदयाल हस्तकला संकुल आकर तैयारियों का जायजा लिया, सीएम योगी ने ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में प्रधानमंत्री और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद की तैयारियों का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी मौजूद रहे.
वाराणसी: सीएम योगी ने हस्तकला संकुल का किया निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश - latest news of varanasi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. सीएम योगी ने सुरक्षा और तैयारियों में बची हुई खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं.
27 मई को आएंगे पीएम मोदी
- लोकसभा चुनाव 2019 मे एक बार फिर से वाराणसी से सांसद बनने पर पीएम मोदी सोमवार को काशी की जनता का धन्यवाद देने आ रहे हैं.
- इस दौरान पीएम मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तैयारियों का मुआयना करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर पहुंचे थे. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. सीएम योगी ने सुरक्षा और तैयारियों में बची हुई खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं. पीएम मोदी और अमित शाह बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और उसके बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका अभिवादन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री काशी की जनता को भी धन्यवाद देंगे.
-महेश चंद्र श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, भाजपा