वाराणसी: सीएम योगी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंग. सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे. इस बैठक विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम योगी मौके पर भी जाएंगे और परियोजनाओं की हकीकत (CM Yogi will inspect Phulwaria four lane) जानेंगे.
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Varanasi) के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक शाम 4:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेगा. यहां से सीएम सड़क मार्ग से सीधे दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार एंड विद्यालय जाएंगे. यहां हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट की ओर से संचालित पूज्य भाई जी अन्य क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद फुलवरिया फोरलेन समेत अन्य चल रही परियोजनाओं की प्रगति देखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधा सर्किट हाउस पहुंचेगा.