चंदौली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संत कीनाराम के 420वें जन्मोत्सव में शिरकत करने चंदौली पहुंचे थे. जहां रामगढ़ पहुंचकर उन्होंने दर्शन-पूजन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने दो साल पहले कश्मीर के मेंढर में आतंकी हमले में शहीद हुए चंदौली के चहनियां इलाके के नदेसर गांव निवासी शहीद चंदन राय के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान शहीद चंदन के परिजनों का दर्द छलक पड़ा.
दो साल पहले जब चंदन राय शहीद हुए थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जब कभी भी उनका चंदौली दौरा होगा तो वह चंदन के घर जाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर सके थे. शहीद के परिजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया कि वादा निभाते हुए वह उनके घर जरूर आएं.