वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम आदित्यनाथ ने अपने तेवर और कड़े कर लिए हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आए दिन विभिन्न जिलों में जाकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में वे अपराध पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ विकास कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए अपने मातहतों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
कोरोना और कानून व्यवस्था का हाल जानने वाराणसी आए योगी, कर रहे बैठक
सीएम योगी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां वे कोविड-19, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
इसी क्रम में सीएम योगी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां वे कोविड-19, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बता दें कि इसके पहले भी सीएम योगी का वाराणसी का एक दिवसीय दौरा था.
उस समय उन्होंने बीएचयू और जिला प्रशासन के बीच सामंजस्य बनाने का निर्देश दिया था, क्योंकि लगातार कोविड-19 को लेकर प्रशासन और जिला प्रशासन में लापरवाही के मामले सामने आ रहा थे. सीएम के इस आदेश के बाद स्थिति थोड़ी बेहतर हुई थी.