उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU और जिला प्रशासन समन्वय बनाकर करें काम: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी महत्वपूर्ण कमिश्नरी है. यहां अन्य जिलों और राज्यों से भी मरीज आते हैं. इसलिए बीएचयू और जिला प्रशासन बेहतर समन्वय बनाकर उनका इलाज करें.

cm yogi held a meeting with officials of varanasi division
वाराणसी मंडल के अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने की बैठक.

By

Published : Jul 26, 2020, 10:57 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. यहां उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल हाल सभागार में वाराणसी मण्डल के जनपदों में कोविड वैश्विक महामारी के संक्रमण और इससे बचाव के साथ ही कोविड मरीजों के इलाज हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की.

बैठक करते सीएम योगी.

'वाराणसी मंडल में हुआ अच्छा काम'
सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी मंडल में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की दिशा में अच्छा काम हुआ है, इसे और अच्छा करना है. उन्होंने कहा कि बीएचयू और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से कार्य कर पूर्वांचल सहित अन्य प्रदेशों के मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सकता है.

बैठक करते सीएम योगी.

आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएचयू एल-3 लेवल के बेड में विस्तार व नॉन-कोविड ओपीडी संचालित करें. सीनियर डॉक्टर भी कोविड मरीजों का विजिट करें. इस दौरान आरटीपीसीआर के टेस्ट बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने बल दिया और कहा कि बीएचयू को राज्य सरकार से जो सहयोग चाहिए, वह मिलेगा. बीएचयू ऐसा कार्य करे कि वह दूसरों के लिये अनुकरणीय हो.

बैठक करते सीएम योगी.

'स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान'
सीएम योगी ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता पहला मानक हो. अस्पताल में समय से बेडशीट बदली जाए और मरीजों को समय पर खाना मिले. उन्होंने कहा कि मरीजों को समय से दवाई मिले, इसका विशेष ख्याल रखा जाए. साथ ही ऑक्सीजन चेकअप आदि कार्य समय पर होता रहे.

'कोविड अस्पतालों में लगे टीवी'
मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि कोविड अस्पतालों में एक सामूहिक स्थान चयन कर वहां टीवी लगवाएं, ताकि मरीज न्यूज़ आदि देख सकें. इसके साथ ही उन्होंने कोविड अस्पतालों में न्यूज़पेपर भी रखवाये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी. मरीजों में विश्वास बढ़ेगा, जिससे उनके स्वस्थ होने की दर बढ़ेगी.

'जेलो में संक्रमण रोकने का करें उपाय'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेलों में संक्रमण न फैले, इसके लिए अस्थाई जेल बनाया जाए, जहां पहले नए कैदी को कुछ समय रखा जाए. उन्होंने कहा कि छुट्टी से वापस आने वालों का चेकअप हो और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्ती से इंफोर्समेंट करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बनारस महत्वपूर्ण कमिश्नरी है, यहां पर सभी की निगाहें रहती हैं. प्रशासन यहां बेहतर से बेहतर व्यवस्था दें.

ये भी पढ़ें:बीएचयू करेगा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 की मेजबानी

चार जिलों के जिलाधिकारियों ने प्रस्तुत किया प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली के जिलाधिकारियों ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने जिलों में कोविड वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव और मरीजों के बेहतर से बेहतर इलाज के बाबत किए गए व्यवस्थाओं एवं कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details