उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने नौनिहालों को पिलाई 'दो बूंद जिंदगी की' - cm yogi

वाराणसी में सीएम योगी ने नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाकर जून में चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने बच्चों को दवा भी पिलाई. बता दें कि सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं.

सीएम योगी ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा.

By

Published : Jun 23, 2019, 11:01 AM IST

वाराणसी:दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने जून में चलने वाली पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई. साथ ही उन्होंने इसे युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश भी दिया. बता दें कि वाराणसी के बाद सीएम योगी आजमगढ़ जाने वाले हैं.

वाराणसी दौरे पर हैं सीएम योगी

  • सीएम योगी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सर्किट हाउस पहुंचे.
  • यहां उन्होंने नौनिहालों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.
  • सर्किट हाउस में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बच्चों को खुद पोलियो की दवा पिलाई.

बता दें कि सीएम योगी कल शाम को वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने 4 घंटे तक अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. वहीं अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की और इसके बाद वह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details