वाराणसी : सीएम योगी मंगलवार को युवा मतदाताओं को संबोधित करने काशी पहुंचे. यहां उन्होंने युवा मतदाताओं से वोट करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का खूब मजाक उड़ाया. सीएम योगी ने कहा कि 55 सालों तक कांग्रेस ने देश में शासन किया, लेकिन तब उनकी सरकार को गरीबों की याद नहीं आई. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबी नहीं हटा पाई.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में युवा मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि देश की तकदीर बदलने का मौका मिले तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है ? जब मैं युवाओं को देखता हूं तो लगता है कि युवा होना ही एक प्रतिभा है. सीएम योगी ने कहा कि मैं सभी युवा नेताओं का साधुवाद करता हूं,जिन्होंने युवा मतदाता से संवाद करने का मुझे मौका दिया. देश का युवा एक सशक्त माध्यम है. यह देश का इतिहास रहा है. देश के युवाओं के सामने जब भी लक्ष्य रखा गया, उन्होंने पूरा किया. अब एक बार फिर युवाओं के सामने स्वर्णिम अवसर आया है. देश के अंदर सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में रहते हैं. युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं. सीएम योगी ने कहा कि यह देश सौभाग्यशाली है कि उसने 2014 में एक यशस्वी नेतृव को चुना, जिसके बाद युवाओं को कई योजनओं के साथ जुड़ने का अवसर मिला.
55 तक कांग्रेस को गरीबों की याद क्यों नहीं आई
इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया. सीएण योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और राहुल गांधी का खूब मजाक उड़ाया. सीएम योगी ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने जब देश में शासन किया तब उनकी सरकार ने क्या किया ? कांग्रेस को गरीबों की याद क्यों नहीं आई. राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबी नहीं हटा पाई. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 9.5 करोड़ लोगों के घर में शौचालय नहीं बन पाया, इसका दोषी कौन है ? जो कांग्रेस गरीब का खाता नहीं खुलवा पाई, वह 72000 कैसे देगी.
प्रियंका की गंगा यात्रा परसीएम योगी ने कसा तंज
सीएम योगीने गंगा सफाई के मुद्दे पर और प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा परतंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रवासी भारतीयों ने मुझसे कहा था कि एक समय ऐसा आएगा, जो गंगा को स्वच्छ नहीं मानते. वही इसका अपमान करके उसकी शुद्धता के बारे में बताएंगे. सीएम योगी ने कहा किमुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि दोमहीने बाद ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किसका अपमान किया, जो नमामि गंगे योजना के सफल होने का सबसे बड़ा सबूत है.