वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबक भवन में आयोजित षष्ठ पीठाधीश्वर सतुआ बाबा यमुनाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा व पुण्यतिथि कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. पूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र दुपट्टा माला प्रसाद भेंट किया गया.
तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धाम के त्रियंबकेश्वर हाल में आयोजित संत श्री यमुनाचार्य जी सतुआ बाबा के श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर षष्ठ पीठाधीश्वर सतुआ बाबा यमुनाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सीएम योगी ने उपस्थित संतों व विद्वतजनों और बटुकों को संबोधित करते हुए कहा कि षष्ठम सतुआ बाबा लोक कल्याणकारी और धार्मिक जागरण कार्यक्रमों का ध्वजवाहक रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों का पूरा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित होता है जीवजगत और चराचर जगत के कल्याण के लिए समर्पित संतों की यही परंपरा उन्हें शेष समाज से अलग करती है.