उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

....जब सीएम योगी रात के अंधेरे में निकले वाराणसी की सड़कों पर - सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. वहां उन्होंने पीएम के वाराणसी दौरे से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

etv bharat
सीएम योगी वाराणसी पहुंचे.

By

Published : Feb 11, 2020, 12:55 AM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ ही रात्रि में स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत भी जानी. 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही जो काम अब तक पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें 2 दिनों में हर हाल में पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं. हालांकि फिनिशिंग का काम कहीं-कहीं अभी भी जारी है, जिसे हर हाल में सीएम ने पूरा करने के लिए कहा है.

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी.

फिलहाल मुख्यमंत्री ने अपने रात्रि भ्रमण से पहले वाराणसी की पूर्व मेयर सरोज सिंह, जिनका हाल ही में लखनऊ में निधन हुआ था, उनके घर जाकर परिजनों को सांत्वना भी दी. इसके अलावा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही निर्माणाधीन कॉरिडोर का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री ने किया.

सीएम योगी ने पीएम के आगमन को लेकर जाना तैयारियों का हाल

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को रात्रि में वाराणसी शहर का निरीक्षण किया.
  • यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु नवनिर्मित चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.
  • इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला चौकाघाट की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के आवास पर पहुंचा.
  • उन्होंने ओमप्रकाश सिंह की पत्नी एवं वाराणसी की पहली महिला महापौर सरोज सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
  • इसके बाद सीएम योगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा के दर्शन किए.
  • सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निरीक्षण किया.
  • निरीक्षण के दौरान सीएम ने कॉरिडोर निर्माण कार्य को समय सीमा के अंतर्गत पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया.
  • मुख्यमंत्री ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय महिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित महिला मेटरनिटी विंग को भी देखा.
  • मुख्यमंत्री ने चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान सड़क पर खड़े बच्चों को देख गाड़ी रुकवाकर उनके पास पहुंच गए.
  • बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सीएम योगी ने उन्हें अपने हाथों से टॉफी भी बांटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details