वाराणसी:उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में प्रशासनिक तैयारी को जानने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बलिया और वाराणसी का दौरा करेंगे. वो पहले बलिया जाएंगे, फिर वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम योगी बीएचयू सभागार में वाराणसी मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग की समीक्षा कर सीएम आगे की रणनीति बताएंगे.
सीएम योगी के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं वाराणसी के पुलिस कप्तान डॉ.अमित पाठक और जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड, एलडी हाउस, बीएचयू मीटिंग हॉल, रूट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.
सीएम योगी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉल में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों एवं जिले के विभिन्न अधिकारियों द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चर्चा करेंगे. बता दें कि वाराणसी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक जिले में 1,834 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आती रही है.
वाराणसी से पहले बलिया जाएंगे योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सुबह 11.20 बजे पर कैस्टरब्रिज स्कूल में उतरेगा. वो दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में आजमगढ़ के कमिश्नर, बलिया और मऊ जिले के डीएम और सीएमओ के साथ कोविड 19 के संदर्भ में बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी नर्सिंग होम एसोसिएशन और आईएमए एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. दोपहर 2.20 बजे पर बीएचयू वाराणसी के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडर फटने से भयंकर विस्फोट