वाराणसी: कोरोना काल आया तो स्कूलों की कमर टूट गई. चाहे वो निजी स्कूल रहे हों या सरकारी, सभी बंद करने पड़े. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. इस बीच वाराणसी में एक ऐसी टीचर थीं, जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकने दी. उन्होंने कोविड काल में मोहल्ला क्लास संचालित कर बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखा. शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा पुरस्कृत किए जाने वाले राज्य के 75 शिक्षकों की लिस्ट में वाराणसी की इस टीचर का भी नाम शामिल है.
हम जिन टीचर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सरिता राय (Principal Sarita Rai Varanasi). सरिता प्राथमिक विद्यालय (मंडुवाडीह) की प्रिंसिपल (Primary School Manduwadih Principal Sarita Rai) हैं. काशी विद्यापीठ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय (मंडुआडीह) में उनकी नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर एक दिसंबर वर्ष 1999 को हुई थी. 31 दिसंबर 2009 को पदोन्नति कर उनका ट्रांसफर पूर्व माध्यमिक विद्यालय (केराकतपुर) में सहायक अध्यापक पद पर हो गया. अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय चयन होने के बाद में उन्हें फिर से एक अप्रैल 2018 को प्राथमिक विद्यालय (मंडुआडीह) में प्रिंसिपल के पद पर भेज दिया गया.
साल 2018 में स्कूल में थे 164 बच्चे
सरिता राय ने बताया कि 2018 में जब उन्हें स्कूल की जिम्मेदारी मिली थी, तो यहां पर 164 बच्चे पढ़ते थे. पानी, बिजली, फर्नीचर जैसी चीजें भी सही से नहीं थीं. आज यह संख्या बढ़कर 265 हो गई है. उन्होंने बताया कि हमें इन बच्चों को पढ़ाने के लिए जगह की कमी पड़ रही है. स्कूल में इतनी जगह नहीं है कि सभी बच्चों को एक साथ पढ़ाए जा सके. स्कूल, पार्क और ऑफिस आदि में भी बच्चों को बिठाकर पढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें:वाराणसी की 84 हजार गर्भवती महिलाओं को इस योजना से मिली बड़ी राहत