उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ के बाद वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, करेंगे समीक्षा बैठक

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ फिलहाल मऊ दौरे पर हैं. इसके बाद वह वाराणसी पहुंचेंगे. डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि सीएम मऊ के प्रवास के बाद वाराणसी आएंगे. सीएम योगी यहां जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Dec 21, 2020, 12:58 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मऊ दौरे के बाद विकास कार्यों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचेंगे. शाम 4 बजे वह वाराणसी के सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पंचायती चुनाव को लेकर चर्चा होगी.

इसके बाद वह अधिकारियों के साथ मंडलीय कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम रात्रि में शहर भ्रमण कर परियोजनाओं की प्रगति देखने के साथ रैन बसेरों का भी निरीक्षण कर सकते हैं.

पूरी की गई तैयारी

बता दें कि पंचायत चुनाव से पहले की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी साढ़े 5 घंटे के प्रवास पर वाराणसी में रहेंगे. वह पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी योजनाओं का फीडबैक लेंगे. इसके बाद वह वाराणसी मंडल के विकास कार्य और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार की रात मुख्यमंत्री सभी परियोजनाओं की प्रगति देखने के लिए इलाके का दौरा भी कर सकते हैं. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मऊ के प्रवास के बाद वाराणसी आएंगे. यहां पर समीक्षा बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details