वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने गतिमान परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा कराए जाने के निर्देश दिए.
सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी. 47 फीसदी विकास कार्य हो चुका है पूरा
बैठक में अधिकारियों ने सीएम को बताया कि बनारस में हजारों करोड़ रुपये की उल्लेखनीय एवं ऐतिहासिक विकास कार्य तेजी से हुए हैं. 47 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. अगले वर्ष में यह महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्ण हो जाएगी.अकल्पनीय काशी विश्वनाथ धाम परियोजना में युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है. इसे अगस्त, 2021 में पूर्ण कर दिया जाएगा. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से सीएम को अवगत कराया. इसके साथ ही उन्होंने समय सीमा के अंतर्गत विकास कार्यों एवं निर्माण परियोजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने का भरोसा दिया.
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी करे प्रशासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना के मरीजों के इलाज तथा कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कोल्ड चैन आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया.
सीएम ने काशी विश्वनाथ मन्दिर में किया दर्शन पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंताओं से कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को प्रत्येक दशा में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया.
रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन स्थित टाउनहॉल में बनाये गए रैन बसेरा का औचर निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों को कंबल बांटे तथा रैन बसेरे में रह रहे लोगों से रैन बसेरे की सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए खुले आसमान के नीचे कोई न सोए. ऐसे लोगों को तत्काल रैन बसेरा में शिफ्ट कराया जाए.
सीएम के जाने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने रैन बसेरे में रह रहे मुसाफिरों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हमें सीएम से मिलके अच्छा लगा. उन्होंने हमारा हालचाल जाना. रैन बसेरे के बाबत उन्होंने बताया कि यहां व्यवस्था अच्छी हैं, लेकिन आज सीएम के आने के कारण व्यवस्थाओं को और बढ़ा दिया गया है, जो कि हमें अच्छा लग रहा है.
युद्ध स्तर पर काम चलाकर परियोजनाओं को किया जाए पूरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाउनहॉल में 2331.00 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पार्क एवं भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण किया. मौके पर 40 फीसदी कार्य पूर्ण मिला. मुख्यमंत्री ने भूमिगत पार्किंग कार्य को सितंबर, 2021 तक पूरा कराए जाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौराग राठी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.