वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. मंगलवार रात को सीएम योगी ने विकास कार्यों का जायजा लिया. मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने पूजा की. इसके बाद सीएम योगी ने निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों का लिया जायजा - cm yogi inspected kashi vishwanath corridor
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात वाराणसी पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात तक विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए भ्रमण करते रहे.
सीएम
मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात लगभग 9 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.
- मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया.
- इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ.
- सर्किट हाउस जाते हुए बीच रास्ते में ही चौक थाने पर अचानक से मुख्यमंत्री ने गाड़ी रुकवा दी.
- थाने पर गाड़ी रोकने के बाद थाने में हड़कंप मच गया.
- थाने की हेरिटेज बिल्डिंग को देखकर मुख्यमंत्री ने इसे बेहतर तरीके से डेवलप करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1904 में बनी हेरिटेज बिल्डिंग को इसके वास्तविक स्वरूप में कायम रखते हुए पुलिस अवस्थापना निधि से इसके रिनोवेशन का कार्य कराया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पुलिसिंग की तमाम सुविधाएं अत्याधुनिक तरीके से मौजूद रहे, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.