उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath आज शाम को पहुंचेंगे वाराणसी, दो दिवसीय दौरे में कई खास योजनाओं का करेंगे शुभारंभ - वाराणसी टेंट सिटी

CM Yogi Adityanath वाराणसी में देश की सबसे लंबी क्रूज सेवा और टेंट सिटी के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. Prime Minister Narendra Modi कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर क्रूज सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 11:41 AM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि, दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री देश की सबसे लंबी क्रूज सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा गंगा पार बसाई गई टेंट सिटी का भी शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर दिखाई देते हैं. अभी रविवार को ही मुख्यमंत्री वाराणसी आए थे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया था. अब गुरुवार को उनका फिर से आगमन हो रहा है. शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी तो रहेगी ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को देश के सबसे लंबे (3200 किलोमीटर) बनारस से डिब्रूगढ़ की यात्रा पर निकलने वाले क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से क्रूज सेवा का शुभारंभ करेंगे. टेंट सिटी को 15 जनवरी से आम लोगों के लिए खोला जाएगा, जिसे लेकर बुकिंग भी पहले से ही फुल हो चुकी है. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. सर्वानंद सोनोवाल सहित कई अन्य मंत्री भी गुरुवार शाम तक वाराणसी पहुंच जाएंगे. गुरुवार शाम में ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम से पहले पार्श्वगायक शंकर महादेवन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्या रहेगा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. इसी लिहाज से मुख्यमंत्री वाराणसी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अपराह्न 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सर्किट हाउस जाएंगे. इसके बाद पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम जाएंगे. खोजवा में श्रीमदजगदगुरु रामानंदाचार्य के 723वें जयंती महोत्सव पर आयोजित श्री भक्तमाल कथा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यहां स्वामी डॉ. राम कमल दास वेदांती से मुलाकात के बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. शुक्रवार की सुबह रविदास घाट पर एमवी गंगा विलास को रवाना करने और टेंट सिटी के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ेंः BJP Leader beaten: भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने पीटा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details