वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा. जहां से वह सीधे बीएचयू में बनाए गए डीआरडीओ (DRDO) के अस्थाई अस्पताल राजन मिश्र कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे पहुंचेंगे. निरीक्षण के बाद वह बीएचयू में ब्लैक फंगस और वाइट फंगस के इलाज के लिए तैयार किए गए वार्ड और पूरे सिस्टम का जायजा लेंगे. साथ ही सीएम कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
करेंगे अस्पताल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीएचयू में लगभग 1 घंटे से ज्यादा डीआरडीओ (DRDO) द्वारा बनाए गए अस्पताल और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए बनाए गए वार्ड का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने भी करेंगे. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. कोरोना कंट्रोल को लेकर किए जा रहे हैं अब तक के प्रयासों, वैक्सीनेशन और ब्लैक फंगस के साथ वाइट फंगस के इलाज की तैयारियों को परखेंगे. इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बच्चों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और तैयारी को, डॉक्टर की स्पेशल टीम से जानकारी हासिल करेंगे.