वाराणसी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 72 घंटे के चुनावी प्रतिबंध लगने के बावजूद उन्होंने जिले का दौरा किया. उन्होंने दौरे की शुरुआत संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन से की उसके बाद यादवों का गढ़ कहे जाने वाले गढ़वा घाट आश्रम पहुंचे. हालांकि, सीएम योगी ने चुनाव आयोग के प्रतिबंध का पूरा मान रखते हुए किसी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं किया.
वाराणसी: चुनाव प्रचार पर रोक के बीच गढ़वा आश्रम पहुंचे सीएम योगी - एमएलसी अशोक धवन
यूपी के सीएम योगी गुरुवार को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर थे. जहां उन्होंने संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया उसके बाद वह यादवों का गढ़ कहे जाने वाले गढ़वा घाट आश्रम पहुंचे, जहां सीएम योगी ने गौ सेवा करते हुए गायों को गुड़ और केला खिलाया.
गढ़वा घाट आश्रम पहुंचे सीएम योगी.
यादवों के गढ़ पहुंचे सीएम योगी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़वा घाट आश्रम पहुंचकर सबसे पहले गौ सेवा की और गौशाला में गायों को गुड़ और केला खिलाया.
- मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में गढ़वा घाट आश्रम के महंत स्वामी शरणानंद के साथ विचार-विमर्श किया.
- जिसमें मंत्री नीलकंठ तिवारी और एमएलसी अशोक धवन के साथ कई स्थानीय पार्टी के नेता भी शामिल रहे.
- गढ़वा घाट आश्रम से कई बड़े नेताओं की आस्था भी जुड़ी हुई है. यहां पर राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव जैसे बड़े नेता आ चुके है.
- इस आश्रम के अनुयायियों की संख्या करोड़ों में है, जिसमें ज्यादातर अनुयायी खासकर यादवों में से हैं, इसीलिए इस आश्रम को यादवों का गढ़ कहा जाता है.
- योगी आदित्यनाथ का इस आश्रम में आना इस बात की ओर इशारा करता है कि वह यादवों का वोट बैंक भाजपा की तरफ खींचने की पुरजोर कोशिश में हैं.