वाराणसी:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ किसी शहर में मौजूद हों तो आला अधिकारियों की मुस्तैद होना लाजमी है. वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में विकास कार्यों का जायजा ले रहे थे. दूसरी तरफ नगर निगम अपनी नाकामियों को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा था.
वाराणसी: शहर के दौरे पर मुख्यमंत्री, नगर निगम के सफाई कार्यों की खुली पोल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. इस दौरान सीएम योगी विकास कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम अपनी नाकामियों को छिपाने की नाकाम कोशिश करता दिखा.
नगर निगम के सफाई कार्यों की खुली पोल.
नाकामियों को छुपाने में जुटा नगर निगम
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे.
- अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का जायजा लेना शुरू किया.
- दरअसल मुख्यमंत्री को नगर निगम परिसर में रुद्रा कन्वेंशन सेंटर के चल रहे कामों का भी जायजा लेना था.
- वाराणसी का यह कन्वेंशन सेंटर करोड़ों की लागत का प्रोजेक्ट है.
- विदेशों से इस प्रोजेक्ट के लिए अनुदान प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र आ चुका है.
- इस कन्वेंशन सेंटर के सामने जमा ड्रेनेज सिस्टम की लापरवाही से जमा पानी कुछ और ही तस्वीर बयां कर रहा था.
- वाराणसी के इस रैन ड्रेनेज में बारिश का पानी जमा हुआ था और साथ ही गंदगी का मलबा भी वहीं मौजूद था.