वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 11 बजे जिले के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्टपहुचेंगे. जहां वह एयरपोर्ट से वह सीधे संकटमोचन मंदिर जाएंगे और दर्शन, पूजा करेंगे. दर्शन के बाद सीएम योगी सीधे गढ़वा घाट स्थित यादवों के गढ़ माने जाने वाले गड़वाघाट आश्रम जाएंगे. इस आश्रम में पीएम मोदी, मुलायम सिंह यादव,शिवपाल यादव समेत कई प्रमुख नेता पहले जा चुके है.
दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी 25 और 26 अप्रैल को जिले में नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो और नामांकन की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक समीक्षा भी करेंगे.