वाराणसी:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)का एक बदला स्वरुप लगातार सामने आ रहा है. अभी पिछले दिनों उन्होंने कानपुर दौरे के दौरान एक बच्ची को अपनी गोद में ले लिया था और उसे पुचकारते हुए नजर आए थे. जिसके वीडियो व तस्वीरों को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था और अब वाराणसी में कालभैरव मंदिर (Kalbhairav Temple in Varanasi) में दर्शन पूजन के बाद मंदिर से बाहर निकलते वक्त उन्हें माता-पिता के साथ रोडसाइड एक बच्ची खड़ी दिखाई दी, जिसे देखते ही मुख्यमंत्री उसके पास पहुंच गए.
सीएम योगी ने उस बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए उससे पूछा बेटी स्कूल जाती हो, जिसके बाद बच्ची ने मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा नहीं, अभी तो स्कूल बंद है. फिर मुख्यमंत्री ने पूछा स्कूल तो खुल गया है तो बच्ची ने जवाब दिया नहीं अभी मेरा स्कूल नहीं खुला है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही स्कूल खुल जाएंगे. सब कुछ ठीक हो रहा है. मन लगाकर पढ़ाई करना. इतना कहने के बाद मुख्यमंत्री सीधे अपने वाहन की तरफ रवाना हो गए.