उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM YOGI आज पहुंचेंगे वाराणसी, PM MODI के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा - संसदीय क्षेत्र का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को देर शाम सीएम योगी वाराणसी दौरे पर रहेंगे.

dfgfdg
dfgfdg

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 12:33 PM IST

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचने वाले हैं. सीएम योगी शाम लगभग 4:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और 23 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर जायजा लेंगे. सीएम योगी सोमवार को वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर एक हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे. यह वेलनेस सेंटर पूरी तरह से विश्वनाथ मंदिर के लिए समर्पित होगा और तमाम हेल्थ सुविधाओं से लैस होगा जो किसी भी प्राइमरी स्टेज के लिए काफी मददगार साबित होगा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दरअसल, 23 सितंबर को पीएम मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही 1200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन करने वाले हैं. इन्हीं कार्यक्रमों के लिए पीएम मोदी को चार घंटे काशी में रहना है और इन्हीं तैयारी का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4:30 बजे करसड़ा स्थित ग्राउंड पर पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर यहां पर उतरने के बाद वह निरीक्षण करने के साथ ही यहां से सीधे गंजारी जाएंगे. यह वही स्थान है जहां क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास होना है. यहां पर जनसभा भी प्रधानमंत्री मोदी की होनी है. इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां पर समीक्षा बैठक करने के बाद सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.

हेल्थ वेलनेस सेंटर की होगी शुरुआत

काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर एक नए हेल्थ वेलनेस सेंटर की शुरुआत होने जा रही है. विश्वनाथ मंदिर और हेल्थ डिपार्टमेंट के सहयोग से शुरू हो रहा है. इस वेलनेस सेंटर को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तबीयत कई बार खराब होती है. फर्स्ट एड की सुविधा यहां उपलब्ध नहीं होती है, लेकिन अब यहां पर शुरुआती ट्रीटमेंट मिलने के बाद लोगों को काफी बड़ी मदद मिलेगी. इस वैलनेस सेंटर का उद्घाटन सीएम योगी के हाथों आज शाम को संपन्न किया जाएगा. फिलहाल सीएम योगी शाम में काल भैरव मंदिर भी दर्शन के लिए जाएंगे और इसके बाद लगभग 8:00 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर जाएंगे.

यह भी पढ़ें : अब व्हाट्सएप के जरिए सीएम ऑफिस से संवाद कर सकेगी यूपी की जनता, सरकार ने लांच किया चैनल

यह भी पढ़ें : 'पीएम विश्वकर्मा योजना' से भारत की छिपी हुई कारीगरी और हुनर को मिलेगा नया मंच: सीएम योगी

Last Updated : Sep 18, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details