वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचने वाले हैं. सीएम योगी शाम लगभग 4:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और 23 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर जायजा लेंगे. सीएम योगी सोमवार को वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर एक हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे. यह वेलनेस सेंटर पूरी तरह से विश्वनाथ मंदिर के लिए समर्पित होगा और तमाम हेल्थ सुविधाओं से लैस होगा जो किसी भी प्राइमरी स्टेज के लिए काफी मददगार साबित होगा.
दरअसल, 23 सितंबर को पीएम मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही 1200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन करने वाले हैं. इन्हीं कार्यक्रमों के लिए पीएम मोदी को चार घंटे काशी में रहना है और इन्हीं तैयारी का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4:30 बजे करसड़ा स्थित ग्राउंड पर पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर यहां पर उतरने के बाद वह निरीक्षण करने के साथ ही यहां से सीधे गंजारी जाएंगे. यह वही स्थान है जहां क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास होना है. यहां पर जनसभा भी प्रधानमंत्री मोदी की होनी है. इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां पर समीक्षा बैठक करने के बाद सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.