उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- त्योहारों पर बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हो, विजिलेंस विभाग की छापेमारी हो बंद - International Cricket Stadium in Varanasi

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सीएम ने काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 10:18 AM IST

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम ने वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को परियोजनाओं का युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया. सीएम ने आगामी देव दीपावली की तैयारी की समीक्षा के दौरान भव्य तरीके से देव दीपावली मनाए जाने पर विशेष जोर दिया. साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देशित किया.

वाराणसी में सीएम योगी पूजा-पाठ करते हुए.

पेंडिंग कार्यों को कराने का निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवागत विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और वाराणसी नगर आयुक्त से पेंडिंग कार्यों की तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्यों को तत्काल प्रभाव से निपटाने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि सेतु निगम को फ्लाईओवर बनाने में मानक का विशेष ध्यान रखा जाये. आरओबी और फ्लाईओवर के सभी फिनिशिंग के कार्यों को पूरी स्वच्छता और सफाई से कराया जाना चाहिए. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर को विभाग की लापरवाही दूर करने हेतु ठेकेदार व अभियंताओं की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया.

वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.

विजिलेंस विभाग की अनावश्यक छापेमारी हो बंद
सीएम ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क बनाते समय अनावश्यक रूप से सड़कों को एक या दो फुट ऊपर न उठाएं. जिससे कि अगल-बगल के मकानो में बरसाती पानी जाने लगे. इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि काशी का विकास कार्य काशी की महिमा के अनुरूप ही होना चाहिए. इसके साथ ही पावर कार्पोरेशन को आगामी त्योहारों और मांगलिक कार्यक्रमों के चलते बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि विजिलेंस विभाग की अनावश्यक छापेमारी बंद होनी चाहिए. साथ ही ओवर बिलिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.


एजेंसियों के खिलाफ हो मुकदमा
सीएम ने कमिश्नर से गोवर्धन योजना और गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बार में जानकारी ली. जल जीवन मिशन की समीक्षा में डीएम ने बताया कि वर्तमान कार्य एलएनटी द्वारा कराया जा रहा है. डीएम ने बताया कि कार्य की गति धीमी है. इस पर सीएम ने कार्य करने वाली एजेंसियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने और उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सीएम ने सीवर लाइन और पेयजल के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

तेज तर्रार पुलिस अधिकारी हों फील्ड में
सीएम ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि तेज तर्रार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यालय में न बैठकर सुरक्षा के प्रति हमेशा अलर्ट रहें. इसके अलावा पुलिस और पीआरबी की पर्याप्त पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था होती रहे. सीएम ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से पर्याप्त मॉनिटरिंग की जाए. इसके अलावा धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था का जाए. उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि अवैध ऑटो एवं अन्य वाहनों स्टैंडो को शीघ्र हटाया जाए. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के ध्वनियों को नियंत्रित किए जाने का निर्देश दिया. इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए नशे में वाहन चलाए जाने पर रोक लगाई जाए.

गौ तस्करी पर हो कड़ी कार्रवाई
सीएम ने गौ तस्करी के मामलों में पूरी सक्रियता बरतने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि गौ तस्करो एवं अपराधियों की पूरी तरह से कमर तोड़ दी जाए. इसके साथ ही गौ तस्करों द्वारा अपनाए जाने वाले मार्गों पर विशेष रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इसे और भी प्रभावी ढंग से कराए जाने की आवश्यकता है. सीएम ने देर शाम श्री काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें- Cabinet Meeting : आजम खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट से विद्यालय की जमीन वापस लेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें- वाराणसी के इस मंदिर में वनवासियों ने दी तहरीर, कहा- हमारा हक मारने वालों को दंडित करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details