वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम ने वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को परियोजनाओं का युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया. सीएम ने आगामी देव दीपावली की तैयारी की समीक्षा के दौरान भव्य तरीके से देव दीपावली मनाए जाने पर विशेष जोर दिया. साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देशित किया.
पेंडिंग कार्यों को कराने का निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवागत विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और वाराणसी नगर आयुक्त से पेंडिंग कार्यों की तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्यों को तत्काल प्रभाव से निपटाने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि सेतु निगम को फ्लाईओवर बनाने में मानक का विशेष ध्यान रखा जाये. आरओबी और फ्लाईओवर के सभी फिनिशिंग के कार्यों को पूरी स्वच्छता और सफाई से कराया जाना चाहिए. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर को विभाग की लापरवाही दूर करने हेतु ठेकेदार व अभियंताओं की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया.
विजिलेंस विभाग की अनावश्यक छापेमारी हो बंद
सीएम ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क बनाते समय अनावश्यक रूप से सड़कों को एक या दो फुट ऊपर न उठाएं. जिससे कि अगल-बगल के मकानो में बरसाती पानी जाने लगे. इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि काशी का विकास कार्य काशी की महिमा के अनुरूप ही होना चाहिए. इसके साथ ही पावर कार्पोरेशन को आगामी त्योहारों और मांगलिक कार्यक्रमों के चलते बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि विजिलेंस विभाग की अनावश्यक छापेमारी बंद होनी चाहिए. साथ ही ओवर बिलिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.
एजेंसियों के खिलाफ हो मुकदमा
सीएम ने कमिश्नर से गोवर्धन योजना और गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बार में जानकारी ली. जल जीवन मिशन की समीक्षा में डीएम ने बताया कि वर्तमान कार्य एलएनटी द्वारा कराया जा रहा है. डीएम ने बताया कि कार्य की गति धीमी है. इस पर सीएम ने कार्य करने वाली एजेंसियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने और उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सीएम ने सीवर लाइन और पेयजल के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.