वाराणसी:नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति की शुरुआत की थी और आज नवरात्रि के सप्तमी तिथि के दिन मिशन शक्ति के तहत प्रदेश के 1500 थाने में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. ऑनलान कार्यक्रम के माध्यम से सीएम योगी ने थानों में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया.
सीएम योगी ने वाराणसी के थानों में महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ
नवरात्र की सप्तमी तिथि के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश के 1500 से ज्यादा थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की. इस मौके पर वाराणसी के चौक थाने में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी शामिल हुए.
योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन किया उद्घाटन
इस मौके पर वारणसी के चौक थाने पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के धर्मार्थ कार्य और पर्यटन राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी शामिल हुए. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में जनपद के सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुई सभी महिलाओं और छात्राओं को हिंदी पंचांग के साथ दुर्गा चालीसा और हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया.