उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने वाराणसी के थानों में महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ - महिला हेल्प डेस्क

नवरात्र की सप्तमी तिथि के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश के 1500 से ज्यादा थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की. इस मौके पर वाराणसी के चौक थाने में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी शामिल हुए.

योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन किया उद्घाटन
योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

By

Published : Oct 23, 2020, 1:21 PM IST

वाराणसी:नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति की शुरुआत की थी और आज नवरात्रि के सप्तमी तिथि के दिन मिशन शक्ति के तहत प्रदेश के 1500 थाने में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. ऑनलान कार्यक्रम के माध्यम से सीएम योगी ने थानों में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया.

थाने में महिला डेस्क की शुरुआत


इस मौके पर वारणसी के चौक थाने पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के धर्मार्थ कार्य और पर्यटन राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी शामिल हुए. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में जनपद के सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुई सभी महिलाओं और छात्राओं को हिंदी पंचांग के साथ दुर्गा चालीसा और हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया.

योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन किया उद्घाटन
जिले के हर थाने में हुआ लाइव प्रसारणवाराणसी के 25 थानों पर मुख्यमंत्री लाइव कार्यक्रम का टेलीकास्ट किया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहर के सबसे पुराने चौक थाने पर किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के एक कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अपनी बातें मुख्यमंत्री के सामने रखीं. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से महिला हेल्पडेस्क की शुरुआत किए जाने के बाद जिले में महिला सुरक्षा और नारी स्वावलंबन को लेकर सरकार की प्लानिंग को आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत
जागरुकता के होंगे कार्यक्रमएसएसपी वाराणसी अमित पाठक ने कहा कि, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और स्कूल कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले बाजार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती की जाएगी. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
महिलाओं को बांटे गए दुर्गा चालीसा
कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम से निश्चित तौर पर हमें मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details