उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले प्रशासक और फिर भक्त के रूप में दिखे CM योगी, मंदिर के बाहर बच्ची को दिया ऑटोग्राफ, लिखा- अच्छा पढ़ो, खूब बढ़ो - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. वहीं, काल भैरव मंदिर के बाहर सीएम ने एक छोटी बच्ची को ऑटोग्राफ दिया, जिसमें लिखा- अच्छा पढ़ो, खूब बढ़ो.

Varanasi  Varanasi latest news  etv bharat up news  CM योगी आदित्यनाथ  बच्ची को दिया ऑटोग्राफ  CM Yogi Adityanath  Yogi Adityanath gave autograph  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  श्री काशी विश्वनाथ धाम
Varanasi Varanasi latest news etv bharat up news CM योगी आदित्यनाथ बच्ची को दिया ऑटोग्राफ CM Yogi Adityanath Yogi Adityanath gave autograph मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम

By

Published : May 14, 2022, 8:00 AM IST

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. वहीं, सुबह जंगमबाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर में कमिश्नरी सभागार में उन्होंने विकास एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. इसके बाद शाम को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत डीएवी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया और इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण को रवाना हुए, जो देर रात तक चलता रहा. इसी क्रम में काल भैरव मंदिर के बाहर सीएम ने एक छोटी बच्ची को ऑटोग्राफ दिया, जिसमें लिखा- अच्छा पढ़ो, खूब बढ़ो.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किए. बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद सीएम ने धाम में जारी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं, सीएम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे, जहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री गर्भगृह में गए, जहां उन्होंने षोडशोपचार पूजन करते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा की ओर बने भैरव प्रवेश द्वार पर पहुंचे. घाट किनारे बन रहे रैंप बिल्डिंग और पुराने एसपीएस के डिमोलिशन के कार्य को देखा और अधिकारियों से इन कार्यों के पूरे होने व इसमें लगने वाले समय के बाबत जानकारी ली.

पूजा करते सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी बोले- गरीबों को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर में श्रद्धालुओं की व्यवस्था और भी बेहतर की जाए, ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु धाम से एक अलग अनुभव लेकर जाएं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौजूद थे.

निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते सीएम योगी आदित्यनाथ

इसके अलावा सीएम योगी ने दशाश्वमेध घाट के नजदीक निर्माणाधीन दशाश्वमेध प्लाजा और फुलवरिया फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने दशाश्वमेध प्लाजा के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने के लिए विभागीय अभियंता और अधिकारियों को निर्देशित किया. फुलवरिया फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्य में अपेक्षित तेजी लाए जाने को भी निर्देशित किया. वहीं, अधिकारियों ने समय से काम को पूरा करने का आश्वसन दिया.

छोटी बच्ची को ऑटोग्राफ देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बच्ची को देखकर रूके सीएम:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर से निकलने के दौरान सड़क किनारे मौजूद एक नन्हीं बच्ची को देखकर रुक गए और उससे व उसके पिता से कुशलक्षेम पूछने लगे. इस दौरान सीएम ने स्नेह से बच्ची के सिर पर हाथ रख उसे खूब पढ़ने का आशीर्वाद भी दिया. वहीं, बच्ची के अनुरोध पर उन्होंने उसे ऑटोग्राफ भी दिया, जिसमें उन्होंने लिखा अच्छा पढ़ो, खूब बढ़ो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details