वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक युवा भारत में हैं. भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की दिशा ही देश की दिशा होगी. भारत दुनिया मे ताकत के रूप में उभर रहा है और वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का कोरोना प्रबंधन पूरी दुनिया में अव्वल रहा है. इसे पूरी दुनिया में सराहा गया. उन्होंने बताया कि अमेरिका की आबादी भारत की आबादी की एक चौथाई हैं, किन्तु कोरोना काल मे भारत की अपेक्षा वहां डेढ़ गुना मौतें हुई.
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान मैंने महसूस किया कि छात्र-छात्राएं पढ़ना चाहते हैं लेकिन संसाधन के अभाव में वे बेबस थे. ऐसे में उन्हें टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने का फैसला लिया.
वह बोले कि प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन दिए जाएंगे. वाराणसी के 90 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
इसके साथ ही डिजिटल एसेसरीज भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे टैबलेट एवं स्मार्टफोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए चालू किए गए स्टार्टअप, स्टैंड अप, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी आदि योजनाओं के संबंध में विस्तार से सूचनाएं समाहित की गई है.
उन्होंने कहा कि डिजिटल एक्सरसाइज दुनिया में शुरू हुई है, हमारे युवा भी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें. इसी उद्देश्य के साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं व छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले 10 हजार बच्चों को टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं. स्नातक सहित मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई के छात्रों को भी यह सुविधा मिलेगी.