वाराणसीः काशी में अलग-अलग वर्गों के साथ संवाद करने के लिए रविवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन(Prabudh Jan Sammelan) का आयोजन किया गया. वहीं, यदि इसके वास्तविक तस्वीर को देखा जाए तो यह प्रबुद्ध जन सम्मेलन (Prabudh Jan Sammelan) किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं था. शहर व गांव के अलग-अलग वार्ड के प्रत्याशी अपनी शक्ति प्रदर्शन का इसे एक बड़ा प्लेटफार्म मान रहे थे. जहां जोर-शोर से उन्होंने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई.
सीएम का प्रबुद्ध जन सम्मेलन बना शक्ति प्रदर्शन का आखाड़ा, प्रत्याशियों ने दिखाए दमखम - वाराणसी में पार्षद प्रत्याशी
वाराणसी में अलग-अलग वर्गों के साथ संवाद करने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन(Prabudh Jan Sammelan) का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग वार्ड से प्रत्याशी हाथ में तख्ती लिए मोटर वाहन से जनसभा स्थल पहुंचकर अपनी शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.
बता दें कि अलग-अलग वार्ड से प्रत्याशी हाथ में तख्ती लिए मोटर वाहन से जनसभा स्थल (public meeting place) पहुंचे. जहां उनके समर्थक जोरदार नारों के साथ उनके विजयी होने के लिए जनमानस से आशीर्वाद मांग रहे थे. एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग वार्डों के दर्जनभर से ज्यादा प्रत्याशी तख्ती बोर्ड लेकर भी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे. बातचीत में प्रत्याशियों ने बताया कि आज वह इस जनसभा में अपने नेता के सम्मुख अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आए थे. साथ ही प्रचार-प्रसार कर लोगों से क्लीन स्वीप (clean sweep) का आशीर्वाद भी मांग रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार नगर निकाय के चुनाव में 85 से ज्यादा सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी और बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी.
पढ़ेंः प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले सीएम योगी- डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन होने की जरूरत