वाराणसी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को अपनी शादी की चौदहवीं सालगिरह मनाने के लिए धर्मनगरी वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्नी और अपने दोनों बेटों के साथ सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शिरकत की. इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजन पाठ किया. अपने इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने मां गंगा के तट पर पहुंच कर उनको नमन भी किया और अपने परिवार के साथ झारखंड और देश की शांति और समृद्धि की कामना की.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम अपनी पत्नी और अपने दो बेटों के साथ विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचे और यहां से सीधे एक पांच सितारा होटल पहुंचे. जहां पर कुछ देर विश्राम करने के बाद उन्होंने पहले विश्वनाथ मंदिर जाने का प्लान बनाया था, लेकिन देरी हो जाने की वजह से उनका काफिला पहले दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती पर पहुंचा. यहां पर उन्होंने अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ गंगा आरती देखी और इस दौरान सीएम ने परिवार के साथ सेल्फी भी ली.