वाराणसीः शहर के बेनियाबाग स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के पास कपड़े के दुकान में भीषण आग लग गई. आग अम्बरीष जायसवाल नामक व्यक्ति की दुकान में लगी थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलकर्मी देर रात तक आग पर काबू पाने में लगे हुए थे. साथ ही पास में स्थित दुकानों को आग से बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड पहुंची - वाराणसी में कपड़े की दुकान में आग
वाराणसी शहर के बेनियाबाग स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के पास कपड़े के दुकान में भीषण आग लग गई. आग अम्बरीष जायसवाल नामक व्यक्ति की दुकान में लगी थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
कपड़े की दुकान में लगी आग.
यह भी पढ़ेंःडीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, चले ईंट पत्थर
आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी
अम्बरीष जायसवाल की कपड़े की दुकान में लगी आग को देखकर स्थानीय लोग उसे बुझाने में जुट गए, लेकिन प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके. आग ने विकराल रूप अख्तियार किया तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. कपड़े की दुकान में लगी आग से आसपास की दुकानों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.