वाराणसी : बच्चों के फाइनल एग्जाम अब ज्यादा दूर नहीं हैं. ऐसे में अच्छे नंबर लाने के लिए वे कई बार हर तरह की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस बात का पता नहीं होता कि उनके नंबर कहां कट जाते हैं. एक्सपर्ट से बात करने पर पता चला कि कई बार बच्चों को आता तो सब कुछ है पर उनके लिखने के तरीके को एग्जामिनर समझ नहीं पाते. बच्चे इसके लिए बेहतर हैंडराइटिंग का इस्तेमाल करके अच्छे नंबर ला सकते हैं. एग्जाम्स में बेहतर हैंडराइटिंग परीक्षार्थियों को बेहतर स्कोर करने में काफी मदद करती है.
लिखावट का एक परीक्षार्थी के जीवन में क्या महत्व होता है, यह सबसे बेहतर उसे तब पता चलता है, जब वह किसी इम्तिहान में बैठता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो हैंडराइटिंग का सीधा असर एग्जामिनर के दिमाग पर होता है. एग्जामिनर अगर अच्छी हैंड राइटिंग देखता है तो अच्छे नंबर मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है. अच्छा प्रभाव डालती है और इस बात को समझने में मदद करती है कि सब्जेक्ट कोड ढंग से तैयार किया है और उसे किसी तरह की कंफ्यूजन नहीं है.