उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के घाटों पर चलाई गई स्वच्छता की मुहिम, अमृत महोत्सव से जुड़ने के लिए की अपील

वाराणसी के घाटों पर आज नमामि गंगे योजना के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया. इस मुहिम के दौरान आगामी 15 अगस्त को शहीदों की स्मृति में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की गई.

काशी के घाटों पर चलाई गई स्वच्छता की मुहिम
काशी के घाटों पर चलाई गई स्वच्छता की मुहिम

By

Published : Aug 2, 2021, 5:54 PM IST

वाराणसी : काशी में आज सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर नमामि गंगे के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को सफाई के प्रति जागरुक किया. जागरुकता अभियान के दौरान नमामि गंगे के सदस्यों द्वारा भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सेनानियों के स्मरण में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ने की अपील की गई.

इस दौरान अभियान में शामिल सभी सदस्य हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए नजर आए. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि भारत की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के पूर्व आगामी 75 सप्ताह तक स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए अपील की गई है.

काशी के घाटों पर चलाई गई स्वच्छता की मुहिम

बता दें कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही है. इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में की थी. वहीं वाराणसी में आज इस मुहिम की शुरूआत की गई. अगामी अमृत महोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 15 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.

नमामि गंगे स्वच्छता अभियान की मुहिम के दौरान संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ गंगा के लिए सभी को संवेदनशील होना होगा. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है. भारत कभी अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भूलेगा, अमृत महोत्सव स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं की प्रेरणाओं का अमृत, नए विचारों और संकल्पों का अमृत, आत्मनिर्भरता का अमृत और गंगा की निर्मलता-अविरलता का अमृत है.

काशी के घाटों पर चलाई गई स्वच्छता की मुहिम

यह अमृत महोत्सव स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे. नमामि गंगे की टीम ने आज दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, प्रयाग घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के समय घाटों पर इधर-उधर फैले कूड़े को साफ किया गया. नमामि गंगे अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर रही टीम ने श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने की अपील की.

इसे पढ़ें- यूपी में 16 अगस्त से संचालित होंगी offline classes, केवल कक्षा 9 से 12 तक की अनुमति, जानें शर्तें

ABOUT THE AUTHOR

...view details