वाराणसीःजिले के अस्सी स्थित पुष्कर तालाब पर शनिवार को वृदह सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, जागृति फाउंडेशन, ब्रम्हा वेद विद्यालय, सृजन संस्था व नगर निगम के सफाई कर्मी शामिल रहे.
पुष्कर तालाब पर चला स्वच्छता अभियान - मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल रहे
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुष्कर तालाब पर शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, जागृति फाउंडेशन, ब्रम्हा वेद विद्यालय, सृजन संस्था व नगर निगम के सफाई कर्मी शामिल रहे.
पाथवे की सफाई
सफाई अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, सीआरपीएफ के कमाडेंट नरेंद्र ने पूजन एवं तालाब की सफाई करके किया. इसके बाद तालाब पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया. तालाब के चारों तरफ पाथवे की सफाई करने के साथ ही तालाब से जलकुंभी व खरपतवार निकाला गया.
जलस्रोतों को बचाने की कोशिश
मुख्य अतिथि रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जल स्रोतों को बचाने का अभियान चलाया जा रहा है. कुंड व तालाब कभी काशी की पहचान हुआ करते थे. अब यह समाप्त हो रहे हैं. इनको बचाने की जरूरत है. उन्होंने पुष्कर तालाब के संरक्षण के अभियान में लगे जागृति फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र की सराहना की. कहा, रामयश के संघर्ष की देन है की पुष्कर तालाब बचा हुआ है. इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पुष्कर तीर्थ के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. इसे काशी का रोड मॉडल तालाब बनाया जाएगा. इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेट नरेन्द्र ने कहा कि कुंड व तालाब जल के प्रमुख स्तोत्र हैं. इसे आज बचाने की जरूरत है.