वाराणसीःपीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्सी घाट से शिवाला घाट तक की सफाई बंद हो गई है. यहां के घाट की नमामि गंगे अभियान के तहत सफाई होती है. कर्मचारियों ने सफाई कार्य शनिवार को बंद कर दिया. कर्मचारियों का आरोप है कि 2 महीने से उनका वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों ने एलान किया कि जबतक वेतन नहीं मिलेगा, सफाई नहीं की जाएगी. कर्मचारियों ने अस्सी घाट पर प्रदर्शन भी किया.
भाग गए कंपनी और ठेकेदार
कैमरे पर बात करने से मना करते हुए सफाई कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि दो महीने से हम लोगों का वेतन नहीं मिला है. ठेकेदार गायब है. सुपरवाइजर का भी पता नहीं है. मलदहिया स्थित कार्यालय पर हम लोग गए थे लेकिन वहां पर भी ताला लगा है. हमें लगता है यह सब भाग गए हम लोगों के दो महीने का वेतन लेकर.
800 कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग संविदा कर्मचारी हैं. अस्सी घाट से लेकर राजघाट पुल तक लगभग 800 संविदा कर्मचारी काम करते हैं. सभी को दो महीने का पैसा नहीं मिला है.